Skip to main content

रास्ता।

Feet along with the shadow of a boy and girl walking on the beach. Image is partially blocked by something creating the sense of interruption.
                             

चलते हैं
एक नए रास्ते पर,
अंजान राहों में
किसी का साथ पहचान लेंगे।

मिलते है
कल फिर यही,
तुझको देख कर
खुदको संभाल लेंगे।

देखते है
एक दूजे को सदियों तक,
आंखे बंद कर
तेरी तस्वीर बना देंगे।

करते है
ढेर सारी बातें,
खामोशियों से
हम खुदको जान लेंगे।

रुकते है
इक नए ठिकाने पर,
अपना घर
उस पहाड़ पर बना लेंगे।

और फिर चलते है
और नये रास्तों पर।

Comments